गौरवान्वित हुआ चौरई : राज्य स्तरीय खेल में भाग लेगी 17 वर्षीय रिधिमा
                    Shubham Raghuwanshi
Wed, Sep 17, 2025
            
            वॉलीबॉल स्पर्धा में हुआ चयन..गुरुजनों को दिया पूरा श्रेय
चौरई ।नगर के होनहार विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी अपनी काबिलियत के आधार पर जीत हासिल कर एवं क्रीड़ा स्पर्धा में आगे बढ़ कर नगर को गौरवांवित कर रहे है ,ऐसे ही फर्स्ट स्टेप जूनियर स्कूल चौरई की छात्रा रिधिमा जैन का चयन राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिये हुआ है। शालेय संभागीय वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन विगत दिवस जबलपुर में किया गया था ,जिसमें शानदार खेल प्रदर्शन करने वाली नगर की बेटी रिधिमा जैन का अब राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिये चयन किया गया है। रिधिमा जैन का चयन अंडर 17 वर्षीय आयु वर्ग में राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिये हुआ है। खेल प्रशिक्षक सतीश कोचेकर ने बताया कि राज्य स्तरीय शालेय वॉलीबॉल स्पर्धा जिला - रीवा में 22 सितम्बर से 26 तक आयोजित की जायेगी रिधिमा के चयन पर शाला प्रमुख अमीत साव ,प्राचार्य श्री बनर्जी उपप्राचार्य ऋचा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त कर बच्ची को राज्य स्पर्धा के लिए शुभकामनाए प्रेषित की।
Tags :
Department_Of_School_Education_M.P
विज्ञापन
विज्ञापन