ब्रेकिंग

पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा व्रत

सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़

चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति

Advertisment

Welcome to the Prashna Chinh, for Advertisement call +91-6265559522, +91-6232652277

ग्राम पंचायत रामगढ़ की और से सभी ग्रामवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

CHOURAI : चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

Shubham Raghuwanshi

Sun, Sep 28, 2025

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं दबंग थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी,उसी टीम ने नाबालिक बालिका को एक सप्ताह के अंदर दस्तयाब किया है।

चौरई । चौरई के नवागत दबंग थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले ने एक और नया इतिहास रचते हुए तारीफे काबिल कार्य किया है ।जिसकी चर्चा क्षेत्र में हर ओर है,दरअसल पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन एवं एसडीओपी भारती जाट के मार्गदर्शन में चौरई थाना में गुमशुदा लड़कियों की तलाश हेतु अभियान सा छेड़ दिया गया है जिसके तहत पिछले दिनों भी कुछ नाबालिक लड़कियों को दस्तयाब किया गया था एवं इसी तारतम्य में एक नाबालिक लड़की को हरदा जिले से एक सप्ताह के भीतर ढूंढ कर लाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी 20 सितंबर को अपनी 17 वर्षीय नाबालिक बहन को लेकर चौरई स्कूल छोड़ने आया था एवं स्कूल के समीप छोड़ कर वापस लौट गया जब वह वापस आया तो नाबालिक लड़की मिल नहीं रही थी ,जिसकी शिकायत उसने चौरई थाने में की ,तत्पश्चात पुलिस लकड़ी की तलाश में लग गई एवं एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने लड़की को ढूंढ लिया।

लड़की को दस्तयाब करने में इनकी रही विशेष भूमिका..

थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले,उप निरीक्षक आर के बघेल,प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह ,महिला आरक्षक नीलू बघेल,आरक्षक अभिषेक सनोडिया की भूमिका रही।

Tags :

MP_POLICE