ब्रेकिंग

पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा व्रत

सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़

चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति

Advertisment

Welcome to the Prashna Chinh, for Advertisement call +91-6265559522, +91-6232652277

ग्राम पंचायत रामगढ़ की और से सभी ग्रामवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

CHOURAI : छात्र - छात्रायें अपने अंदर छुपी प्रतिभा को पहचाने - चौधरी सुजीतसिंह

Shubham Raghuwanshi

Thu, Sep 25, 2025

शा. महा. में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

चौरई। आज के दौर में संभावनाएं अनन्त है आप दृढ़निश्चय होकर उस पर लगे रहे तो सफलता निश्चित है। विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के अतिरिक्त छात्र- छात्राएं अपने अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारते हुये आगे बढ़े उक्त उदगार शासकीय महाविद्यालय चौरई में एक कार्यक्रम के समापन अवसर पर चौरई विधायक चौधरी सुजीतसिंह ने कही।

शासकीय महाविद्यालय चौरई में बुधवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग के निर्देषानुसार अल्पअवधि स्वरोजगार विषय फोटाग्राफी एंव वीडियोग्राफी प्रशिक्षण के समापन एंव प्रमाण-पत्र वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यायक चौधरी सुजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रेमेंद्र साहू व धीरज खण्डेलवाल की, प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन कर किया गया इसके पश्चात अतिथियों का फूल-माला के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया ।इसके पश्चात प्राचार्य मुकेश ठाकुर द्वारा महाविद्यालय स्थापना से वर्तमान तक की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला सभी प्राप्त कुल 35 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम संचालन डाॅ राजेश कुमार कहार एवं डॉ. विकास शर्मा द्वारा किया गया साथ ही आभार व्यक्त डाॅ पुष्कर राज मालवीया द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में सचिन वर्मा, विपिन चंद्रवंशी, विपुल वासनिक सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एंव छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। कॉलेज के प्राचार्य ने इस मौके पर कॉलेज की आवश्यकता से संबंधित एक मांग पत्र चौरई विधायक को सौपा जिस पर विधायक ने शीघ्र ही उचित निराकरण का भरोसा दिलाया।

Tags :

MLA CHOURAI