ब्रेकिंग

पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा व्रत

सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़

चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति

Advertisment

Welcome to the Prashna Chinh, for Advertisement call +91-6265559522, +91-6232652277

ग्राम पंचायत रामगढ़ की और से सभी ग्रामवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

health camp : सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

Shubham Raghuwanshi

Wed, Oct 8, 2025

चौरई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से 100 दिन सेवा, संकल्प और स्वास्थ के अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरो की श्रृंखला जारी है। चौरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा ग्रामीण मंडल के ग्राम पचगांव में आयोजित स्वास्थ शिविर में ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों के सैंकड़ों ग्रामीण जन स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। शिविर में उपस्थित होकर मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर उन्हें बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार जन स्वास्थ्य को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य शिविर में पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, चांद नगर परिषद अध्यक्ष दान सिंह ठाकुर, ज़िला पंचायत सदस्य लखन कुमार वर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बबलू पटेल, जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीरज बंटी पटेल, मंडल अध्यक्ष नीरज रघुवंशी, चौरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर ,नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय, धरम वर्मा, महामंत्री क्रमशः जितेंद्र पटेल ,अनिल उईके ,राधेश्याम रघुवंशी, वीरपाल इवनती, सत्य नारायण चौरिया, सरपंच रेणु गौतम रघुवंशी, जितेंद्र पटेल , सौरभ भार्गव , राजू नारोटे, रिजवान कुरैशी, अलकेश लंबा, आस्तिक रघुवंशी, मुन्ना पटेल, सारंग पटेल, राकेश पटेल, रामदास पटेल, रामदयाल पटेल, जीत रघुवंशी ,अनिल ऊईके, राजेंद्र संदराम आदि उपस्थित थे।

Tags :

मुख्य_मंत्री_म.प्र

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें