CHOURAI NEWS : मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़
                    Shubham Raghuwanshi
Mon, Sep 29, 2025
            
            चौरई । वार्ड नंबर 9 में विराजमान माता दुर्गा की प्रतिमा भक्तों की आस्था का केंद्र बनती जा रही है। रविवार की शाम महाआरती के बाद भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें वार्डवास भी हिस्सा बने ,आयदिन अलग अलग स्थानों से भजन प्रस्तुति देने एवं महाआरती करने अलग अलग ग्रुपों को बुलाया जा रहा है। आर्यन ग्रुप दुर्गा उत्सव समिति की सदस्य नेहा दुबे ने बताया कि अंतिम दिन भी महाआरती का आयोजन किया जाना है जिसमें नगरवासी सादर आमंत्रित है।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन