CHOURAI : गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति
Ashish jain(pintu)
Sun, Sep 28, 2025
भक्तिमय किया वातावरण,झूम उठे भक्तगण
चौरई । नवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार की रोज सुंदरकांड महिला ग्रुप द्वारा वार्ड नंबर 14 में विराजमान गोकुलधाम की महारानी के समक्ष शानदार भजन प्रस्तुति दी गई । मातारानी के भजनों से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया, ग्रुप ने बताया कि नवरात्रि में नौ दिनों तक सुंदरकांड ग्रुप माता रानी के पंडालों में हर रोज मातारानी के भजनों की प्रस्तुति देगा। सुंदरकांड महिला ग्रुप में प्रीति राय, दीपा राय ,प्रमिला चारण, वंदना सोनी , गुन गुन राय, बबीता शर्मा, अनिता निर्मलकर , सेलू वर्मा,अनीता सोनी,सपना राजपूत, सीमा दाहिया, पूजा दाहिया, सोनम साहू सोनम शर्मा, नीति सोनी, अलका मर्सराम, अरुणा हनुमत शामिल है।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन