विघ्नों को हरने नगर में हुआ विघ्नहर्ता का आगमन : आतिशबाजी एवं ढोलबाजे के साथ हुआ विघ्नहर्ता का स्वागत
Shubham Raghuwanshi
Thu, Aug 28, 2025
चौरई ।बुधवार की शाम चौरई नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विघ्नों को हरने विघ्नहर्ता का आगमन हुआ , श्री स्वास्तिक उत्सव समिति व्यापारी मंडल चौरई के द्वारा विघ्नहर्ता का स्वागत ढोल बाजे एवं आतिशबाजी के साथ किया गया। आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा अनुसार आगामी दिनों तक अलग अलग दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अपितु विघ्नहर्ता के आगमन पर समिति के सदस्य एवं नगरवासी भी अधिक संख्या में उपस्थित रहे समिति सदस्य हेमंत पवार ने जानकारी में बताया कि आज महाकाल उत्सव समिति द्वारा महा आरती की जाएगी एवं बनाई गई रूपरेखा अनुसार ,अनुरागनी नामदेव भजन संध्या,आकाश सोनेवाल भजन संध्या ,महाप्रसाद भंडारा एवं करेली बैंड/महाराष्ट्र बैंड की प्रस्तुति के बाद भव्य विसर्जन किया जाएगा।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन