Krishna janmashtmi : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोनी परिवार के नन्हे कान्हा व राधा ने सभी का मन मोह लिया
Shubham Raghuwanshi
Sat, Aug 16, 2025
सिवनी। शनिवार को देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बडे़ धूमधाम से मनाया गया ,तो वह प्रतिवर्षानुसार सिवनी नगर में भी सभी श्रृध्दालु भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य उत्सव पर भक्ति में लीन नजर आए। माना जाता है कि बाल्यावस्था में बच्चे भगवान का स्वरूप होते है भगवान के पद् चिन्हो में चलने एवं उनमें भक्ति की आस जगाने के उद्देश्य से वर्षों से चली आ रही परम्परा अनुसार आज भी प्रत्येक घरों में छोटे बच्चों को तैयार कर श्रीकृष्ण एवं श्रीराधा जी का स्वरूप दिया जाता है। नगर के विवेकानंद वार्ड के श्रीमति उर्मिला सोनी के परिवार के बच्चे कुशाग्र सोनी एवं आरव सोनी,
अदिती सोनी जिन्हे कृष्ण भगवान एवं राधारानी बनाकर तैयार किया गया बच्चों की सुंदरता ने सभी का मन मोह लिया।
श्रीमति उर्मिला सोनी ने सभी नगर वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई देते हुए बताया कि भक्तों द्वारा जय श्री कृष्ण और राधे राधे का जाप भगवान को प्रसन्न करते है और यह उनके प्रति प्रेम व्यक्त करने का एक तरीका है।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन