ब्रेकिंग

पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा व्रत

सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़

चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति

Advertisment

Welcome to the Prashna Chinh, for Advertisement call +91-6265559522, +91-6232652277

ग्राम पंचायत रामगढ़ की और से सभी ग्रामवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

अमृतमयी वाणी : प्रकृति ही ईश्वर और ईश्वर ही प्रकृति है : श्री दादा गुरु

Ashish jain(pintu)

Tue, Sep 2, 2025

कुंडा में दादा गुरु ने किया बिल्व पत्र वाटिका का शुभारंभ

चौरई । 1800 दिनों से निराहार अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरु जी महाराज के आगमन से चौरई क्षेत्र गुलज़ार हो गया। मंगलवार के शुभ दिन चौरई के ग्राम कुंडा में श्री दादा गुरु द्वारा विशाल बिल्व पत्र वाटिका का शुभारंभ किया गया ,वाटिका में 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया, एवं ग्राम वासियों ने बेलपत्र का बागान तैयार करने का निर्णय लिया,जिसमें आयोजक शैलेन्द्र बब्लू पटेल ने बताया की उनका सबा लाख पौधारोपण करने का संकल्प लिया है। ग्रामीण अंचलों तक पौधे पहुंचाए जाएंगे एवं जगह जगह पौधारोपण किया जाएगा ,दादा गुरु के आशीर्वाद से जल्द ही सबा लाख पौधारोपण का संकल्प पूर्ण हो जाएगा ।एवं श्री दादा गुरु ने अमृतमयी वाणी से उद्वोधन देते हुए कहा कि प्रकृति ही ईश्वर और ईश्वर ही प्रकृति है स्वयं ईश्वर ने कहा है कि मैं प्रकृति के रूप में आप सबके बीच हूं इसीलिए आप हम सबको प्रकृति के प्रति निष्ठावान होना चाहिए सिर्फ भारत भूमि एक ऐसी भूमि जहां प्रकृति पहाड़ पर्वत जल भूमि सभी का पूजन किया जाता है और पूरे विश्व मे भारत मे ही ऐसा संभव है इस दौरान कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू,जिला अध्यक्ष शेषराव यादव,अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह,आयोजक शैलेन्द्र बब्लू पटेल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल , नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय ,कुंडा मंडल अध्यक्ष धरम वर्मा,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर,कामेंद्र ठाकुर,आदित्य ठाकुर ,सौरभ भार्गव सहित हजारों की संख्या में भक्तजन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक एवं पूर्व विधायक ने भी किया स्वागत...

नगर के अमरवाड़ा चौराहा पर पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने कार्यकर्ताओं के साथ श्री दादा गुरु का स्वागत कर आशीर्वाद लिया एवं विधायक सुजीत चौधरी ने ग्राम कुंडा की प्रारंभ सीमा पर संचालित हो रहे रघुकुल स्कूल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ दादा गुरु का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags :

जिला_अध्यक्ष_भाजपा