ब्रेकिंग

पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा व्रत

सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़

चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति

Advertisment

Welcome to the Prashna Chinh, for Advertisement call +91-6265559522, +91-6232652277

ग्राम पंचायत रामगढ़ की और से सभी ग्रामवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

felicity : सीनियर प्रेस क्लब के सदस्यों को मुनि श्री ने दिया आशीर्वाद

Ashish jain(pintu)

Fri, Aug 8, 2025

चौरई । नगर में चतुर्मास कर रहे जैनाचार्य मुनि श्री विश्रान्त सागर जी महाराज के दर्शन करने एवं आशीर्वाद ग्रहण करने नगर के स्थापित सकारात्मक पत्रकारिता करने वाले समूह सीनियर प्रेस क्लब के सदस्य गण आज छोटीबाज़ार श्री शांति नाथ धर्मशाला पहुँचे जंहा कलश स्थापना स्थल पर मुनि श्री के प्रवचन रनय सार जैसे प्रेरणादायक ग्रन्थ पर जो प्राकृत भाषा मे है पूरा ग्रन्थ मनुष्य को जीवन जीने की कला मनुष्य को परखने की कला एवं मनुष्य के आचरण कैसे नही होने चाहिये इन बिंदुओं पर उदाहरण देकर सरल भाषा मे उपस्थित धर्मजनों को समझाया।

पत्रकारों ने श्रीफल भेंट कर मुनि श्री का मंच पर पहुच कर आशीर्वाद लिया मुनि श्री ने सभी पत्रकारों को आशीर्वाद दिया एवं अपेक्षा भी की आप समाज को जोड़ने का सतत प्रयास करेंगे आपके पास कलम की ताकत है उसे सही दिशा में उपयोग करें

मुनिश्री के चतुर्मास सम्पन्न कराने गठित समिति पदाधिकारियों ने एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने सभी पत्रकारों का तिलक लगा कर महाराज श्री द्वारा रचित शुद्धतम दीपिका नामक पुस्तक जिसमे मनुष्य के यथार्थ का विस्तृत वर्णन है साथ ही एक पेन सिर पर सम्मान देने हेतु पगड़ी एवं प्रतीकात्मक चतुर्मास स्मृति एक आकर्षक बेग सम्मान के साथ दिया गया, सीनियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ललित डेहरिया, अभिषेक मिश्रा ,जयविन्द डेहरिया, शुभम रघुवंशी , आशीष पिंटू जैन, प्रदीप ठाकुर ने सम्मान ग्रहण किया सभी का परिचय एवं कार्यक्रम का संचालन सीनियर प्रेस क्लब के संरक्षक अवनीत गंगवाल ने किया चतुर्मास समिति के अध्यक्ष एन कुमार लल्लू जैन, अनिल गंगवाल, रितेश जैन ,रिंकू जैन ,अमित जैन ,पप्पू जैन के साथ समाज के प्रमुख विजय सिंघई, प्रकाश चन्द जैन, अखिल गंगवाल ,रविन्द्र जैन,अनिल जैन आदि ने स्वागत सम्मानित किया इस अवसर पर जैन परिवारों के सभी पुरुष महिलाएं युवक युवतियां बच्चे उपस्थित रहे।

Tags :

जैन_धर्म