Chourai : रविवार को होगा भक्ताम्बर गौरव गाथा का मंचन
Ashish jain(pintu)
Sat, Aug 30, 2025
चौरई। धर्मनगरी चौरई में जैन अनुयायियों के पर्व राज पर्युषण पर्व बहुत उत्साह से सम्पन्न हो रहे है ।शांतिनाथ जैन भवन में मुनि श्री 108 विश्रान्त सागर जी ससंघ विराजमान है वहीं तारन तरन जैन चैत्यालय में बाल ब्रम्हचारणी विदुषी 5 प्रतिमा धारी सुषमा दीदी के द्वारा धर्म प्रभावना की जा रही है पर्युषण पर्व के तीन दिनों में दोनों मंदिरों में प्रवचनों के प्रभावशाली शैली में उत्तम क्षमा उत्तम मार्दव एवम उत्तम आर्जव धर्म की विस्तृत व्याख्या की गई सभी धर्मानुरागी जनों द्वारा पूर्ण भक्ति भाव एवम अल्प कषाय के साथ महा व्रत किये जा रहे है सामुहिक पूजा प्रवचन आदि के माध्यम से धार्मिक उत्सव से वातावरण धर्म स्थली छोटी बाजार में बन गया है।
31 अगस्त सोमवार को रात्रि 8 बजे से शांतिनाथ जैन धर्मशाला चतुर्मास स्थली पर आर्यिका पूर्ण मति माता जी द्वारा रचित प्रसिद्ध भक्ताम्बर गौरव गाथा का स्थानीय समाज के ही पात्रों द्वारा मंचन किया जा रहा है इसके पूर्व भी विगत पर्युषण पर्व पर शिप्रा प्रशांत गंगवाल एवं मेघा पलाश गंगवाल द्वारा निर्देशित , कोरियोग्राफ कर गुरु गौरव गाथा का मंचन किया जा चुका है । चतुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष एन कुमार जैन,जैन समाज के अध्यक्ष राजेश वात्सल्य एवम पार्श्वनाथ जैन मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नीरज जैन तारण तरण जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन सुकान्त ने समस्त नगर के समाज के धर्मानुरागी जनों से अपील की है कि वे भक्ताम्बर गौरव गाथा का मंचन देखने शांतिनाथ जैन धर्मशाला में 31 अगस्त सोमवार को रात्रि 8 बजे अवश्य आये
Tags :
जैन_धर्म
विज्ञापन
विज्ञापन