भारत माता के जयकारों से गूंज उठा चौरई : नगर मंडल के तत्वाधान में निकाली गई तिरंगा बाइक रैली
                    Shubham Raghuwanshi
Thu, Aug 14, 2025
            
            चौरई ।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित विशाल वाहन रैली का आयोजन बुधवार को उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की गौरवगाथा को दर्शाती है तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का संदेश देती है।
रैली का शुभारंभ चौधरी पेट्रोल पंप से हुआ, जो नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए भारत माता चौक पर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ "भारत माता की जय", "वंदे मातरम", "देश के वीर शहीदों की जय" और "देश के क्रांतिकारियों की जय हो" के नारे लगाए। तिरंगे झंडों से सजी यह यात्रा नगरवासियों में देशभक्ति की लहर दौड़ा गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय, लखन वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा जैन ,नगर पालिका उपाध्यक्ष सिरपत नायक तिंरगा यात्रा के प्रभारी संजय ठाकुर,सहप्रभारी चंद्रभान सोनी , सुरेश शर्मा, ईश्वर सिंह चौधरी ,राजवंश ठाकुर ,नीलू निर्मलकर ,संजय सुकांत डॉ. हरि राय, बंटू चौहान, अनमोल चौधरी, राजेंद्र सन्दराम,रितु चौरसिया, प्रीति वर्मा, शिवराम वर्मा, दीपक वर्मा, लालू यादव, दीपक निर्मलकर, मनु सोनी, सुमित सराठे, विनोद पाल, राजा राय, सादिक अली मीर, गोलू तिवारी, गुड्डू रघुवंशी, राजा जैन, पंकज साहू, गोविंद दांतले,अवनीत पप्पू सोनी, , आकाश यादव, अनिमेष दुबे, अमन शर्मा, अमन साहू, यश रघुवंशी, नीरज भारबरकर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags :
मुख्य_मंत्री_म.प्र
विज्ञापन
विज्ञापन