स्कूली छात्राओं को नि: शुल्क साईकिल का वितरण : साइकिल मिलने से स्कूल की राह हुई आसान - पंडित रमेश दुबे
Shubham Raghuwanshi
Sat, Jul 19, 2025
चौरई । मप्र सरकार की स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत नगर में स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय में आयोजित साईकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चौधरी सुजीत सिंह व कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पं रमेश दुबे शामिल हुए ।
विधायक एवं पूर्व विधायक ने नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन, उपाध्यक्ष सिरपत नायक, सभापति महेंद्र वर्मा, सभापति नीलू निर्मलकर समेत भाजपा नेताओं के साथ शाला अंतर्गत कक्षा 9वीं की 108 छात्राओं को साईकिल प्रदान की गई ।
पूर्व विधायक दुबे ने कहा कि सरकार की योजना से छात्राओं को साइकिल मिलने से स्कूल राह आसान हुई यह योजना शिक्षा को बढ़ावा देने और स्कूल छोड़ने की दर को कम करने के लिए शुरू की गई है जिससे बच्चे बिना रुकावट के अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके ।
प्राचार्य महेंद्र अवस्थी ने विधायक , पूर्व विधायक समेत अन्य अतिथियों का तिलक व बैच लगाकर आत्मीय अभिवादन किया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा, ईश्वर सिंह चौधरी, संजय सुकांत, अरुण शर्मा, राजा जैन, तीरथ सिंह ठाकुर, धीरज खंडेलवाल, प्रमेंद्र साहू, पंकज साहू शिक्षकगण संजय शर्मा, पुरुषोत्तम चौरसिया, वंदना दुबे समेत छात्राएं मौजूद रही ।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन