ब्रेकिंग

पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा व्रत

सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़

चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति

Advertisment

Welcome to the Prashna Chinh, for Advertisement call +91-6265559522, +91-6232652277

ग्राम पंचायत रामगढ़ की और से सभी ग्रामवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

plantation : शासकीय महाविद्यालय में हुआ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन,भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित

Shubham Raghuwanshi

Tue, Jul 22, 2025

चौरई : पर्यावरण पर्व के अंतर्गत मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय चौरई में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, लखन वर्मा, पर्यावरण जिला संयोजक गुरुजीत शंटी बेटी, वरिष्ठ नेता विज्जू पाण्डे, अजय सक्सेना, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चौरई के शासकीय महाविद्यालय में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ताओं ने प्रकृति बचाने का संकल्प लिया एवं एक पेड़ माँ के नाम लगभग 200 पौधे लगाए गए, एवं महाविद्यालय परिसर में जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने पुस्तकालय का शुभांरभ किया। जिलाध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय परिवार को एवं सभी विद्यार्थियों को पौधारोपण करने प्रेरित किया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण हो प्रकृति स्वच्छ सुंदर बने, इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द भारद्वाज, अभिलाष गौहर, जुगल यादव, अलकेश साव, भरत घई, दिवाकर सदारंग, श्रीराम चौरसिया, समीर उद्‌दीन चानू, रोसल सिंगनापुरे, ऋषि पटेल शैलेन्द्र मालवी, प्रमोद शर्मा, राहुल बंटी उईके, नगर मण्डल अध्यक्ष मदन राय, सिरपत नायक न.पा. उपाध्यक्ष, सभापति एवं पर्यावरण संयोजक नीलू निर्मलकर, सह संयोजक अवनीत पप्पू सोनी, संजय सुकांत, राजवंश ठाकुर, बन्टू चौहान, महेन्द्र वमां, अनमोल चौधरी, चन्द्रभान सोनी, संजय ठाकुर, रविशंकर वर्मा, आशीष वर्मा, शिखा वनां, गजेन्द्र राय, कुण्डा मं.अ. धरम वर्मा, अनुराग जैन, विनोद पाल, सुमित सराठे, आनन्द चौरसिया, अरविंद वर्मा, मनीष पटेल, शशिकांत निर्मलकर, लखन साहू, मदन डेहरिया, सादिक अली मीर श्यामलाल नामदेव, हरिओम तिवारी, दीपक वर्मा, माखन वर्मा, एवं समस्त कार्यकर्ता और महाविद्यालय परिवार ने इस महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Tags :