CHOUARI : तेज साउंड में डीजे बजाया तो होगा जुर्माना
Sat, Sep 20, 2025
                        जनपद सभागृह में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन ,मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा
चौरई । शनिवार को नगर के जनपद सभागृह पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रभात मिश्रा ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भारती जाट एवं क्षेत्र के विधायक सुजीत चौधरी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने समिति सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पर्व नवरात्रि में मूर्ति पंडालों एवं  विसर्जन पर डीजे साउंड कम साउंड पर बजाय जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो एवं उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी सख्त कार्रवाई की बात की गई। एवं अन्य महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई।इस दौरान थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले,मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभय राज सिंह,अमित चौरसिया,कुलदीप ऊईके, नीलू निर्मलकर,तीरथ ठाकुर,शहीद मंसूरी,राजवंश ठाकुर,अवनीत सोनी , एवं सीनियर प्रेस क्लब के संरक्षक समेत सभी पत्रकार व दुर्गा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
                    
                
            अमृतमयी वाणी : प्रकृति ही ईश्वर और ईश्वर ही प्रकृति है : श्री दादा गुरु
Tue, Sep 2, 2025
                        कुंडा में दादा गुरु ने किया बिल्व पत्र वाटिका का शुभारंभ
चौरई 
। 1800 दिनों से निराहार अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरु जी महाराज के आगमन से चौरई क्षेत्र गुलज़ार हो गया। मंगलवार के शुभ दिन चौरई के ग्राम कुंडा में श्री दादा गुरु द्वारा  विशाल बिल्व पत्र वाटिका का शुभारंभ किया गया ,वाटिका में 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया, एवं ग्राम वासियों ने बेलपत्र का बागान तैयार करने का निर्णय लिया,जिसमें आयोजक शैलेन्द्र बब्लू पटेल ने बताया की उनका सबा लाख पौधारोपण करने का संकल्प लिया है। ग्रामीण अंचलों तक पौधे पहुंचाए जाएंगे एवं जगह जगह पौधारोपण किया जाएगा ,दादा गुरु के आशीर्वाद से जल्द ही सबा लाख पौधारोपण का संकल्प पूर्ण हो जाएगा ।एवं श्री दादा गुरु ने अमृतमयी वाणी से उद्वोधन देते हुए कहा कि प्रकृति ही ईश्वर और ईश्वर ही प्रकृति है स्वयं ईश्वर ने कहा है कि मैं प्रकृति के रूप में आप सबके बीच हूं इसीलिए आप हम सबको प्रकृति के प्रति निष्ठावान होना चाहिए सिर्फ भारत भूमि एक ऐसी भूमि जहां प्रकृति पहाड़ पर्वत जल भूमि सभी का पूजन किया जाता है और पूरे विश्व मे भारत मे ही ऐसा संभव है इस दौरान कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू,जिला अध्यक्ष शेषराव यादव,अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह,आयोजक  शैलेन्द्र बब्लू पटेल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल , नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय ,कुंडा मंडल अध्यक्ष धरम वर्मा,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर,कामेंद्र ठाकुर,आदित्य ठाकुर ,सौरभ भार्गव सहित हजारों की संख्या में भक्तजन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक एवं पूर्व विधायक ने भी किया स्वागत...
नगर के अमरवाड़ा चौराहा पर पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने कार्यकर्ताओं के साथ श्री दादा गुरु का स्वागत कर आशीर्वाद लिया एवं विधायक सुजीत चौधरी ने ग्राम कुंडा की प्रारंभ सीमा पर संचालित हो रहे रघुकुल स्कूल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ दादा गुरु का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
                    
                
            Chourai : रविवार को होगा भक्ताम्बर गौरव गाथा का मंचन
Sat, Aug 30, 2025
                        चौरई। धर्मनगरी चौरई में जैन अनुयायियों के पर्व राज पर्युषण पर्व बहुत उत्साह से सम्पन्न हो रहे है ।शांतिनाथ जैन भवन में मुनि श्री 108 विश्रान्त सागर जी ससंघ विराजमान है वहीं तारन तरन जैन चैत्यालय में बाल ब्रम्हचारणी विदुषी 5 प्रतिमा धारी सुषमा दीदी के द्वारा धर्म प्रभावना की जा रही है पर्युषण पर्व के तीन दिनों में दोनों मंदिरों में प्रवचनों के प्रभावशाली शैली में उत्तम क्षमा उत्तम मार्दव एवम उत्तम आर्जव धर्म की विस्तृत व्याख्या की गई सभी धर्मानुरागी जनों द्वारा पूर्ण भक्ति भाव एवम अल्प कषाय के साथ महा व्रत किये जा रहे है सामुहिक पूजा प्रवचन आदि के माध्यम से धार्मिक उत्सव से वातावरण धर्म स्थली छोटी बाजार में बन गया है।
31 अगस्त सोमवार को रात्रि 8 बजे से शांतिनाथ जैन धर्मशाला चतुर्मास स्थली पर आर्यिका पूर्ण मति माता जी द्वारा रचित प्रसिद्ध  भक्ताम्बर गौरव गाथा का स्थानीय समाज के ही पात्रों द्वारा मंचन किया जा रहा है इसके पूर्व भी विगत पर्युषण पर्व पर शिप्रा प्रशांत गंगवाल एवं मेघा पलाश गंगवाल द्वारा निर्देशित , कोरियोग्राफ कर गुरु गौरव गाथा का मंचन किया जा चुका है । चतुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष एन कुमार जैन,जैन समाज के अध्यक्ष राजेश वात्सल्य एवम पार्श्वनाथ जैन मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नीरज जैन तारण तरण जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन सुकान्त ने समस्त नगर के समाज के धर्मानुरागी जनों से अपील की है कि वे भक्ताम्बर गौरव गाथा का मंचन देखने शांतिनाथ जैन धर्मशाला में 31 अगस्त सोमवार को रात्रि 8 बजे अवश्य आये