CHOUARI : तेज साउंड में डीजे बजाया तो होगा जुर्माना
                    Ashish jain(pintu)
Sat, Sep 20, 2025
            
            जनपद सभागृह में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन ,मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा
चौरई । शनिवार को नगर के जनपद सभागृह पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रभात मिश्रा ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भारती जाट एवं क्षेत्र के विधायक सुजीत चौधरी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने समिति सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पर्व नवरात्रि में मूर्ति पंडालों एवं विसर्जन पर डीजे साउंड कम साउंड पर बजाय जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो एवं उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी सख्त कार्रवाई की बात की गई। एवं अन्य महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई।इस दौरान थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले,मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभय राज सिंह,अमित चौरसिया,कुलदीप ऊईके, नीलू निर्मलकर,तीरथ ठाकुर,शहीद मंसूरी,राजवंश ठाकुर,अवनीत सोनी , एवं सीनियर प्रेस क्लब के संरक्षक समेत सभी पत्रकार व दुर्गा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Tags :
Meeting
विज्ञापन
विज्ञापन