सलमान ने अचानक बेचा अपना घर : सलमान खान ने अचानक मुंबई में बेचा अपना घर, इतने करोड़ में हुई डील
Thu, Jul 17, 2025
                        सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान में बिज़ी हैं. सिकंदर के बाद सलमान अपनी इस अगली फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. एक तरफ जहां सलमान बैटल ऑफ गलवान की तैयारियों को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर अब पता चला है कि सलमान ने मुंबई में मौजूद अपना एक अपार्टमेंट करोड़ों रुपये में बेच दिया है. सलमान ने जो अपार्टमेंट बेचा है, वो बांद्रा वेस्ट में मौजूद था.
सलमान खान का ये अपार्टमेंट बांद्रा के पाली विलेज में मौजूद शिव स्थान हाइट्स में था. ये एक प्रीमियम रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स है. अपार्टमेंट को सलमान ने 5.35 करोड़ रुपये में बेचा है. इसका खुलासा रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के रिव्यू के बाद स्क्वायर यार्ड्स ने किया है. ये डील इसी महीने यानी जुलाई 2025 में ही हुई है.
कितना बड़ा था अपार्टमेंट
सलमान खान का ये फ्लैट बहुत ज्यादा बड़ा नहीं था. फ्लैट 122.45 क्वायर मीटर यानी 1218 स्क्वायर फीट का था. इस फ्लैट के साथ तीन कारों के लिए पार्किंग की भी सुविधा वहां है. इस डील के लिए 32.01 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गयी है. इसके अलावा 30 हज़ार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी दी गई है. सलमाम ने ये जो फ्लैट बेचा है वो उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट से करीब 2.2 किलोमीटर दूर है. सलमान अब भी अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही परिवार के साथ रहते हैं.
बांद्रा में रहते हैं कई सितारे
मुंबई में प्रॉपर्टी के लिहाज से बांद्रा प्राइम लोकेशन मानी जाती है. इस इलाके में शाहरुख खान, आमिर खान, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जावेद अख्तर समेत कई सितारों का घर है. इसी इलाके में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी जल्द ही शिफ्ट होने वाले हैं.
सिकंदर के बाद ‘गलवान’ में सलमना
सलमान खान टाइगर 3 के बाद इस साल फिल्म सिकंदर में नज़र आए थे. हालांकि भाईजान की अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. अब सलमान अपनी अगली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम बैटल ऑफ गलवान हैं, जिसमें सलमान एक सैनिक का किरदार निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं.
                    
                
            बोइंग 787 विमानों की जांच हुई पूरी : एयर इंडिया को फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
Thu, Jul 17, 2025
                        बीते महीने अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में बाद एअर इंडिया ने अपने बोइंग 787 विमानों का निरीक्षण बुधवार को पूरा कर लिया है। एयर इंडिया ने बताया है कि इन विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच को ‘लॉक’ करने के सिस्टम में कोई समस्या नहीं पाई गई है। एयरलाइन कंपनी की ओर से एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
इससे पहले अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर AAIB की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद DGCA ने सभी रजिस्टर्ड विमानों को फ्यूल स्विच की अनिवार्य जांच करने के आदेश दिए थे। डीजीसीए ने सोमवार को एयरलाइन कंपनियों से बोइंग 787 और 737 विमानों में ‘ईंधन स्विच लॉकिंग’ प्रणाली की जांच करने को कहा था। बता दें कि AAIB की शुरुआती जांच रिपोर्ट में पाया गया था कि पिछले महीने क्रैश होने से ठीक पहले एयर इंडिया के विमान में फ्यूल स्विच बंद हो गए थे। इस भयावह हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी।