"नशे से दूरी है जरूरी" : अभियान के तहत विद्यार्थी व आमजन को किया जा रहा जागरूक
                    Shubham Raghuwanshi
Sat, Jul 19, 2025
            
            चौरई : मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान "नशे से दूरी है जरूरी " के तहत चौरई पुलिस हर रोज स्कूल स्कूल जाकर छात्र -छात्राओं को नशे से होने वाली बीमारी के बारे में बता रही हैं । एवं नशे से दूरी बनाए रखने की बात कही जा रही है ।बस स्टैंड तक स्टाफ द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से राहगीरों को शराब, तंबाकू ,ड्रग्स से होने वाले दुष्परिणाम एवं समाज में होने वाले इसके हीन प्रभाव से अवगत करवाया जा रहा है एवं किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की समझाइए भी दी जा रही है।इस दौरान थाना प्रभारी गणपत उईके, उ नि लता मेश्राम ,उ नि रामकुमार बघेल , स उ नि सोहेल खान , स उ नि अशोक कुमार ,आर .राहुल ,महिला आरक्षक सुमन महिला आरक्षक मनीषा बघेल उपस्थित रहे।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन