समीक्षा बैठक : एसडीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिया अल्टीमेटम,कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
                    Shubham Raghuwanshi
Thu, Jul 31, 2025
            
            एएनसी पंजीयन पर देना होगा विशेष ध्यान,कार्य पूर्ण न करने पर रुकेगा वेतन
चौरई । गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं सेहत पर विशेष ध्यान रखने व दिशा निर्देशों पर हो रहे कार्यों की जांच करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चौरई प्रभात मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार की रोज समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया एवं बैठक में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान बीएमओ एवं सी एच ओ , ए एन एम, सेक्टर सुपरवाइजर ,एमपीडब्ल्यू आशा परिवेक्षक,बीपीएम,बीसीएम, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
इन बिंदुओं पर करना होगा कार्य नहीं तो रुकेगा वेतन....
सभी कर्मचारियों को गर्भवती माताओं का 90% पंजीयन पूर्ण करना अनिवार्य है,उच्च जोखिम वाली गर्भवती माता का सातवें माह  कि गर्भ अवधि से सतत जांच एवं निगरानी ,दस्तक अभियान के अंतर्गत सभी गतिविधियां सावधानी पूर्वक पूर्ण करना होना एवं टीकाकरण से छुटे बच्चों का टीकाकरण ,एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत बीपी एवं शुगर के मरीजों का सत् प्रतिशत फॉलो अप , एवं शत प्रतिशत गर्भवती पंजीयन ,हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर नियमित ओपीडी संचालित करना होगा,सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित 20 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की जांच के पश्चात हीमोकोकल वैक्सीन लगवाना एवं मौसमी बीमारियों की सतत 
निगरानी रखना होगा।
Tags :
Sdm chourai
विज्ञापन
विज्ञापन