ब्रेकिंग

पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा व्रत

सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़

चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति

Advertisment

Welcome to the Prashna Chinh, for Advertisement call +91-6265559522, +91-6232652277

ग्राम पंचायत रामगढ़ की और से सभी ग्रामवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

कार्रवाई : नागपुर का घी विक्रेता चौरई क्षेत्र में बेच रहा था नकली घी, रामगढ़ में पकड़ाया...

Ashish jain(pintu)

Sat, Jul 26, 2025

ग्राम के जागरूक व्यक्तियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई,साढ़े छः लीटर घी जप्त

चौरई । क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में नकली घी व्यापारी प्रवेश कर चुके है ,नागपुर के व्यापारी भोले भाले ग्रामीणों को कम दामों का लालच देकर नकली घी बेच रहे है जो कि सेहत के लिए हानिकारक है, हालाकि की देखने से नकली एवं असली घी में ज्यादा फर्क समझ नहीं आता है, जिसके चलते लोग बाहर के व्यापारी से घी खरीद भी लेते ।परंतु नकली घी कम दामों में तो मिलता है पर खाने पर शरीर में असर करना भी प्रारंभ कर देता है, शुक्रवार को चौरई से महज 15 किलोमीटर दूर रामगढ़ में नकली घी व्यापारी पकड़ाया है जो कि काफी दिनों से ग्रामों में नकली घी सप्लाई करता था, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज घाघरे ने जानकारी में बताया कि आकाश गिरी निवासी नागपुर बड़ी मात्रा में नकली घी सप्लाई करता था ,कुछ जागरूक ग्रामीणों ने आकाश की शिकायत की थी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर साढ़े छः लीटर नकली घी जप्त किया गया है एवं तीन सैंपल निकाले गए है ,सेंपल भोपाल पहुंचाया गया है ,जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Tags :