कार्रवाई : सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने की कार्रवाई,होटलों से तीन घरेलू सिलेंडर जप्त
                    Ashish jain(pintu)
Tue, Aug 5, 2025
            
            चौरई : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चौरई प्रभात मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सोमवार को नगर में संचालित हो रही होटलों का निरीक्षण किया गया , एवं बायपास चौराहा में स्थित होटलों में निरीक्षण के दौरान तीन प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते पाया गया जिसके पश्चात सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र वरकडे एवं सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी बिछुआ सरफरोश खान द्वारा नियमनुसार लकी रेस्टोरेट ,जीत केंटीन एवं एक अन्य प्रतिष्ठान में कार्रवाई करते हुए, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/75 तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया ग़या।
Tags :
खाद्य आपूर्ति विभाग छिंदवाड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन