नवागत रेंजर ने की कार्रवाई : लकड़ी से भरा अवैध परिवहन करते ट्रक किया जप्त !
Ashish jain(pintu)
Tue, Jul 22, 2025
चांद के समीप ग्राम मोघर में की गई जप्ती की कार्रवाई
चौरई : लकड़ी का अवैध परिवहन थमने का नाम नही ले रहा ,लकड़ी माफिया अलग अलग तरीके से लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे है,तो वही चौरई की नवागत रेंजर वंदना पाल ने आते ही लकड़ी माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ,सोमवार की रात रेन्जर के नेतृत्व में वन अमला ने अवैध परिवहन करते एमपी 09 एच जी 0105 नंबर का टाटा कंपनी के ट्रक को चांद के समीप मोघर से पकड़ा जिसमें बबूल की लकड़ी भरी हुई थी।जिसके बाद प्रकरण 36412/17 पंजीबद्ध किया गया, ट्रक में 21 नग,2.676 घनमीटर लकड़ी निकली किसकी कीमत 55000 हजार रुपए के लगभग है।
कार्रवाई में इनकी रही विशेष भूमिका...
नवागत रेंजर वंदना पाल, डिप्टी रेंजर अरुण सेंगर, डिप्टी रेंजर बसंत बैस,डिप्टी रेंजर रवि वर्मा, संजय यादव,आशीष शुक्ला,मनीष जैन,सुनील यादव ,अनिल सराठे आदि की भूमिका रही।
Tags :
Forest department
विज्ञापन
विज्ञापन