एसडीएम के शख्त निर्देश : व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा यूरिया वितरण
Shubham Raghuwanshi
Wed, Jul 23, 2025
चौरई : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रभात मिश्रा के दिशा निर्देशन में विकासखंड चौरई में डबल लॉक केंद्र के माध्यम से एवं मार्केटिंग समिति से आयदिन 400 से 500 किसानों को यूरिया वितरण किया जा रहा है वितरण रूपरेखा अनुसार किसानों को सुबह टोकन देकर किसान अपनी सुविधा अनुसार वाहन
की व्यवस्था कर आसानी से यूरिया प्राप्त कर पा रहा हैं ,आगामी समय हेतु डबल लॉक केंद्र में 317 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है जो वितरण चल रहा है एवं निजी विक्रेताओं के यहां 125 मैट्रिक टन भंडारन है जिसका वितरण निजी विक्रेता कृषि विस्तार अधिकारियों की निगरानी में कर रहे हैं अधिकारियों ने कृषक बंधुओ से अपील है कि यूरिया पर्याप्त आ रहा है एवं सुचारु रूप से वितरण चल रहा है किसी भी प्रकार की यूरिया की कोई कमी नहीं है पर्याप्त यूरिया आ रहा है
Tags :
Sdm chourai
विज्ञापन
विज्ञापन