रात 10 बजे के बाद बंद करने होंगे डीजे साउंड : जनपद सभागृह में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
                    Ashish jain(pintu)
Sat, Aug 23, 2025
            
            चौरई । शनिवार जनपद सभागृह में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रभात मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भारती जाट ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि नगर में उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएंगी , एवं सीएमओ को नगर में सफाई व्यवस्था बनाने एवं गणेश समिति के सदस्यों को कम ध्वनि वाले साउंड सिस्टम रखने को कहा गया एवं रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगाई गई। एवं सभी गणेश पंडालों में अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने की अपील की गई। पंडालों को विधुत तारो के नीचे ना बनाये जाये जिससे की दुर्घटनाओं की सँभवना कम होगी।
इस दौरान नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र पांडे ,थाना प्रभारी गणपत उईके,मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभय राज सिंह , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा जैन,उपाध्यक्ष सिरपत नायक,पूर्व उपाध्यक्ष संजय सुकांत जैन, वरिष्ठ पत्रकार अवनीत गंगवाल, सीनियर प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित डेहरिया,अमित सोनी,शहीद मंसूरी,मदन राय, प्रदीप सनोडिया, अमित चौरसिया,विनोद पाल, शुभम रघुवंशी, आशीष पिंटू जैन, जयविन्द डेहरिया, एवं अन्य सभी पत्रकार सहित सभी समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tags :
Sdm chourai
विज्ञापन
विज्ञापन