सत्यम शिवम सुंदरम : शिवमय हुआ चौरई नगर : सावन के अंतिम सोमवार पर कुंडा फाटक से शाही सवारी तो वही मसान से निकली शानदार झाकियां...
Shubham Raghuwanshi
Wed, Aug 6, 2025
चौरई । सावन के अंतिम सोमवार को चौरई नगर पूर्णतः शिवमय हो गया ,जिसका श्रेय महाकाल उत्सव समिति कुंडफाटक एवं मोक्षधाम महाकाल समिति को जाता है,सोमवार को कुंडा फाटक में स्थिति महाकाल मंदिर से गजराज में सवार होकर महाकाल नगर भ्रमण में निकले एवं नारी शक्तियों द्वारा शानदार कला प्रदर्शन एवं आतिशबाजी भी की गई, साथ ही मोक्षधाम महाकाल समिति द्वारा नगर में शानदार झाकियां भी निकाली गई , आयोजित कार्यक्रम में सभी नगर वासियों का सहयोग रहा एवं सभी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन