NHAI : 48 घंटों के अंदर सड़क के गड्ढे भरने का पूर्ण प्रयास : आकृति गुप्ता
Shubham Raghuwanshi
Mon, Jul 21, 2025
छिंदवाड़ा सिवनी नेशनल हाइवे 347 में मरम्मत का सतत् कार्य जारी
चौरई : छिंदवाड़ा सिवनी नेशनल हाईवे भी अब पूर्णतः पहले जैसा नजर आने लगेगा , परियोजना निदेशक के प्रयासों से जल्द ही गड्ढे रहित हो जाएगी सड़क, पूर्व में चर्चित नेशनल हाईवे में मरम्मत का कार्य दिन रात जोरो से चल रहा है जिसके बाद एक सफ्ताह के अंदर कार्य पूर्ण होने की पूरी संभावना है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आकृति गुप्ता ने बताया कि अधिकारियों के शख्त निर्देश है कि जल्द से जल्द हाइवे के गड्ढे भरे जाए, जिसके तहत मरम्मत का कार्य जारी है एवं प्रयास कर रहे है कि 48 घंटों के अंदर कार्य पूर्ण हो जाएगा ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
कार्य जल्द पूर्ण करवाने लगी पूरी टीम,काम करते वक्त राहगीरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान...
कार्य कर रही पूरी टीम को परियोजना निदेशक ने कहा कि सड़कों में काम करते वक्त , राहगीरों की सुरक्षा के लिए बैरियर, संकेतक, और चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं ताकि की किसी प्रकार का हादसा न हो ,लोगो की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
लगभग 60 लोगों से कब्जा मुक्त करवाई गई एनएचएआई की जमीन...
सड़क किनारे एनएचएआई की जमीन में कुछ भूमाफियाओं का कब्जा हो गया था ,निरीक्षण में आई परियोजना निदेशक ने समझाइश देकर सड़क किनारे की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया ताकि और भी लोग कब्जा न कर पाए।
टोल प्लाजा का किया ओचक निरीक्षण ,नियमानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश...
परियोजना निर्देशक आकृति गुप्ता ने फुलारा टोल प्लाजा का ओचक निरीक्षण किया एवं टोल प्लाजा में राहगीरों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए"
Tags :
NHAI
विज्ञापन
विज्ञापन