ब्रेकिंग

पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा व्रत

सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़

चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति

Advertisment

Welcome to the Prashna Chinh, for Advertisement call +91-6265559522, +91-6232652277

ग्राम पंचायत रामगढ़ की और से सभी ग्रामवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

ऐतिहासिक कार्यक्रम : 59 वाँ तुलसी जयंती समारोह सम्पन्न, निकाली गई शानदार झाकियां...

Ashish jain(pintu)

Thu, Jul 31, 2025

चौरई । नगर में स्थित माता मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले 59वें वर्ष के तुलसी जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही , यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में अपनी पृथक पहचान बनाए हुए है चौरई क्षेत्र के लिए यह आयोजन ऐतिहासिक हो गया ,इस कार्यक्रम में पूरे नगर के लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान देते हैं अनवरत हो रहे समारोह अंतर्गत महिला जस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई एवं बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता जिसमे लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं आगे भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन समिति द्वारा किया गया, महिला जस के कार्यक्रम में कुल 22 महिला मंडलों ने हिस्सा लिया और अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति दी वहीं रात्रि के समय पुरुष जस गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ कार्यक्रम की श्रृंखला में आगे रांगोली प्रतियोगिता हुई जिसके बाद पुरुष झाँझे भजन मंडल , विशाल शैला नृत्य एवं प्रदेश स्तरीय मानस पाठ प्रतियोगिता होगी जिसमें दूरदराज के मंडल भाग लेते हैं इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं हिस्सा लेने वाले अन्य मंडलों को नगरवासियों द्वारा अपने स्मृति शेष परिवारजनों की याद में ढेरों पुरस्कार दिए जाते हैं साथ ही जिले के सांसद और क्षेत्रीय विधायक भी अपनी ओर से सभी को पुरस्कार प्रदान किया ,गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर भव्य झांकी निकाली गई, कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी मंडल शोभायात्रा में शामिल हुए, इस समारोह के हजारों की संख्या में लोग साक्षी बने और कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया , यहां आने वाले सभी प्रतिभागी मंडलों को समिति की ओर से भोजन भी कराया गया ।

वर्षों से मना रहे तुलसी जयंती समारोह ....

चौरई नगर में तुलसीदास जयंती के समारोह आयोजन के 59 वर्ष पूरे हो गए, यहां सावन मास आरंभ होने के साथ ही माता मंदिर प्रांगण में 21 दिनों के लिए अखंड रामायण पाठ का आयोजन प्रारंभ हो जाता है जो तुलसीदास जयंती के दिन हवन पूजन के बाद आज समाप्त हुआ ,इस कार्यक्रम की अलग पहचान बनी हुई है जो प्रदेशभर में चर्चित है ।

शैला नृत्य एवं झाकियां रही आकर्षण का केंद्र....

आयोजित कार्यक्रम में शैला नृत्य एवं शानदार झाकियां लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रही,इस कार्यक्रम में विधायक सुजीत चौधरी एवं पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे , तुलसी जयंती समारोह अध्यक्ष वेद प्रकाश चौरसिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Tags :