ब्रेकिंग

पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा व्रत

सेवा ही मेरे जीवन का परम ध्येय है : विवेक साहू

मातारानी के दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़

चौरई थाना प्रभारी एक सप्ताह के भीतर हरदा से ढूंढ लाए नाबालिक लड़की !

गोकुलधाम की महारानी के समक्ष सुंदरकांड ग्रुप ने दी भजन प्रस्तुति

Advertisment

Welcome to the Prashna Chinh, for Advertisement call +91-6265559522, +91-6232652277

ग्राम पंचायत रामगढ़ की और से सभी ग्रामवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

भव्य आयोजन : अदानी समूह की एसीसी और अंबुजा सीमेंट ने छिंदवाड़ा में किया राजमिस्त्री सम्मेलन

Ashish jain(pintu)

Fri, Aug 1, 2025

छिंदवाड़ा। बुधवार को भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनियों - एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट (अदानी समूह का हिस्सा) ने छिंदवाड़ा में एक भव्य ठेकेदार सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर के कई बड़े और जाने-माने ठेकेदारों ने हिस्सा लिया।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ठेकेदारों को कंपनी की नई तकनीकों और सेवाओं से अवगत कराना था। इस दौरान उन्हें कंपनी की तकनीकी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया, जिनमें शामिल हैं:

पासपोर्ट टू सक्सेस' सेवा: निर्माण क्षेत्र में सफलता के लिए एक विशेष पहल।

आईएमपी (IMP) सॉल्यूशन और एमसीएस (MCS) सॉल्यूशन: निर्माण से जुड़ी तकनीकी समस्याओं का समाधान।

नींव अभियान' सर्टिफिकेट: गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए प्रमाण-पत्र।

टेक्निकल वर्कशॉप: ठेकेदारों के कौशल को बढ़ाने के लिए कार्यशाला।

इस अवसर पर, कंपनी द्वारा एक रोमांचक खेल 'कौन बनेगा बुनियादी चैंपियन' (KBBC) का भी आयोजन किया गया। इसमें ठेकेदारों से तकनीकी सवाल पूछे गए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुछ ठेकेदारों को सम्मानित भी किया गया।

सम्मेलन में जबलपुर के RTSM (रीजनल टेक्निकल सर्विस मैनेजर) प्रदीप बारंगे और कंपनी की तकनीकी एवं सेल्स टीम के सदस्य मौजूद थे। उनके साथ अंबुजा और एसीसी सीमेंट के सेल्स प्रमोटर और डीलर भी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम ठेकेदारों के लिए काफी प्रेरणादायक रहा। सभी ठेकेदारों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उत्साह दिखाया।

Tags :

Mishra traders chourai